Tuesday, July 3, 2018

Voter card me naam or address mobile se change Karen

Voter card me hui galti ko ese thik karen




देश में होने वाले चुनाव में मतदान करने का हक हर एक उस नागरिक के है जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है। 18 साल से अधिक उम्र वाले अधिकतर लोगों का मतदाता पहचान पत्र भी बन गया होगा लेकिन वोटर कार्ड में गलतियों का होना आम बात है।


कई ऐसे लोग है जिन लोगों के नाम ही वोटर कार्ड में गलत छप गया है और कई लोग ऐसे हैं जिनका एड्रेस ही गलत है। खैर, आप घर बैठे मोबाइल से अपने वोटर कार्ड में सुधार कर सकते हैं। आइए जानते हैं।


सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट (http://www.nvsp.in/) पर जाएं। अब आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Correction of entries in electoral roll नाम से एक बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।



अब आपके सामने फॉर्म 8 खुलकर आ जाएगा। इसमें नाम, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, राज्य समेत कई जानकारियों को भरना होगा। अब आपको सबसे नीचे भेजें का विकल्प मिलेगा।



फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक ई-मेल मिलेगा जिसमें एप्लिकेशन आईडी मिलेगी। इस आईडी से आप यहां क्लिक करके ट्रैक कर सकते हैं कि आपको वोटर कार्ड में सुधार हुआ या नहीं। अप्लाई करने के 30 दिन के भीतर आपको नया वोटर कार्ड मिल जाएगा।












No comments:

Post a Comment