दुनिया के सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक बार फिर से नया अपडेट आया है। व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को लॉक वॉयस रिकॉर्डिंग का फीचर दे दिया है। खास बात यह है कि इस बार लॉक वॉयस रिकॉर्डिंग का फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी हो गया है। इससे पहले बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग चल रही थी। इसके अलावा एक और अपडेट आया है जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है।
कैसे करें व्हाट्सऐप के लॉक वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल?
सबसे पहले जिसे आप वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं उसका चैट ओपन करें। अब आपको मैसेज टाइप करने वाली जगह पर दाहिनी और माइक्रोफोन का आइकन मिलेगा। उस पर आपको क्लिक नहीं करना है, बल्कि उस पर क्लिक करके उसे ऊपर की ओर स्क्रॉल करना है। इसके बाद आपकी वॉयस रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और टाइमर ऑन हो जाएगा जिससे आपको पता चलेगा कि कितनी देर रिकॉर्डिंग हो रही है।
No comments:
Post a Comment